Ghazipur news: मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने लिया जायजा

On: Sunday, July 20, 2025 5:42 PM
---Advertisement---


गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया निरीक्षण।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा शनिवार को दोपहर में मुहम्मदाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने एक्स-रे मशीन, पेयजल के लिए लगे आरो प्लांट, लेबर रूम, सर्जिकल वार्ड, पैथोलॉजी और मरीजों के वार्ड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बिजली की समस्या के बारे में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को अवगत कराया। उन्होंने सांसद नीरज शेखर को बताया कि सीएचसी केंद्र पर 24 घंटे बिजली नहीं मिल पाता है। हालांकि जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन जनरेटर में वोल्टेज की समस्या की वजह से कुछ मशीनें नहीं चल पाती है।

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बिजली की समस्या मामले को लेकर संबंधित अधिकारी विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक MD से वार्ता किया और मामले को अवगत कराया। नीरज शेखर ने आश्वासन दिया कि समस्या का सामाधान बहुत जल्द ही हो जाएगा।

नीरज शेखर निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधिक्षक से कहा कि सीएचसी केंद्र पर इलाज के लिए मशीनों की अगर आवश्यकता हुई तो वह अपनी सांसद निधि से लगवाने का प्रयास करेंगे।
निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता राजेश राय बागी, बृजेश सिंह, धर्मवीर समेत सीएचसी के डाक्टरों की टीम मौजूद रहे।

इसज्ञ दौरान सीएचसी अधीक्षक आशीष राय ने बताया कि नीरज शेखर शनिवार को आए थे। बिजली कि समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सीएचसी मुहम्मदाबाद को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जाएगा।

वार्ता में अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता के सवाल पर आशीष राय ने बताया कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के सहयोग से महीने की 1, 9, 16, 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड संचालित किया जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना का संचालन किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp