गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव निवासी गौतम राम (20) ने पेड़ पर फंदे में फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को लेकर थाने आई। चर्चा हैं कि वह स्वजन से शादी करने की जिद कर रहा था लेकिन बड़े भाई की अभी शादी नहीं होने के कारण स्वजन उसकी शादी करने को तैयार नहीं थे। शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के लोग चट्टी के पास स्थित बगीचे की तरफ गये तो देखा कि एक युवक आम के पेड़ पर मफलर का फंदा बनाकर लटका हुआ है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद उसकी पहचान होने के बाद घरवालों को सूचना दी गई। घर के सदस्यों ने बताया कि गौतम मां से शादी कई दिनों से जिद कर रहा था।
Ghazipur news: करंडा फंदे से लटककर युवक ने दी जान, इलाके में चर्चा
By Rahul Patel
On: Friday, December 27, 2024 1:23 PM

---Advertisement---