Ghazipur news: पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन, मंत्री ओपी राजभर के हाथों 68 पुलिसकर्मी सम्मानित

On: Sunday, January 26, 2025 6:47 PM

Ad


गाजीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया । परेड की सलामी मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री) उ0प्र0 व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा ली गई। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, व पुलिस क्रेन शामिल रही। मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश राजभर(कैबिनेट मंत्री) व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 68 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेशाडांस अकादमी को प्रथम स्थान , जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय स्थान, एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp