गाजीपुर। सुहवल थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आरओ पानी की मांग पर शादी का माहौल रणभूमि में बदल गया। हुआ यूं कि एक गांव में बुधवार रात बारात पहुंची थी। द्वारपूजा और जयमाल के बाद भोज शुरू हुआ। दूल्हे पक्ष ने हैंडपंप के पानी की जगह आरओ का पानी मांगा, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे ने आपा खोते हुए धारदार हथियार से दुल्हन के भाई पर हमला कर दिया, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। मामला बिगड़ता देख दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों को बंधक बना लिया।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां पूरी रात बातचीत के बाद शादी तोड़ने पर सहमति बनी। अंततः दूल्हा बैरंग बारात लेकर लौट गया। गांव में इस घटना की दिनभर चर्चा होती रही।
Ghazipur news: आरओ पानी बना बवाल की वजह: गाजीपुर में शादी टूटी, दूल्हे ने दुल्हन के भाई पर किया धारदार हमला, बारात लौटी बैरंग”
By Rahul Patel
On: Thursday, April 17, 2025 9:38 PM

---Advertisement---