Ghazipur news: शादियाबाद कोमल सीमेंट स्टोर पर बड़ा घोटाला: शिकायतकर्ता को मिली अधूरी आपूर्ति, इंजीनियरों पर लगाए गए गंभीर आरोप

On: Monday, April 21, 2025 11:32 PM
---Advertisement---


गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ा सीमेंट घोटाला सामने आया है। ग्राम प्यारेपुर निवासी गोपी सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 25 फरवरी 2025 को कोमल सीमेंट स्टोर, शादियाबाद से 50 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदा था। इसके अतिरिक्त, थाना क्षेत्र से 410 बोरी सीमेंट और 20500 रुपये का निर्माण सामग्री भी खरीदी गई थी। यह सभी सामग्री उनके निजी मकान के निर्माण के लिए ली गई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ किया और 13 दिनों तक मजदूरी व कार्य लगातार चलता रहा। परंतु, 13वें दिन के बाद निर्माण कार्य रुक गया क्योंकि पीला रंग का दीवार प्लास्टर सेट नहीं हो रहा था। 10 मार्च 2025 को जब कोमल सीमेंट के मालिक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 11 मार्च को इंजीनियर द्वारा जांच की जाएगी।

जांच के दौरान सामने आया कि प्रयुक्त सीमेंट में राख मिली हुई थी और वह मानक स्तर से नीचे था। जब शिकायतकर्ता ने यह बात कोमल सीमेंट स्टोर के मालिक से कही तो उन्होंने और उनके इंजीनियरों ने गाली-गलौच कर मारपीट की और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

मौके पर कई लोगों ने घटना देखी और इसकी पुष्टि भी की। वर्तमान में शिकायतकर्ता के पास केवल 16 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट बची हुई है और वह निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने को विवश हो गया है।
पीड़ित ने प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा।
मामले के संबंध में शादियाबाद थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp