Ghazipur news: पुलिस महकमे में भूचाल: लापरवाही में चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज़, एसपी ने किया सस्पेंड

On: Sunday, April 27, 2025 8:45 AM
---Advertisement---



गाजीपुर। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद थे और पुलिस सोती रही! चोरी और वाहन चोरी की बेकाबू घटनाओं ने आखिरकार पुलिस कप्तान डाॅ ईरज राजा को कड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। गोरा बाजार चौकी इंचार्ज राज कुमार शुक्ला को एसपी ने शुक्रवार रात तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
विभागीय जांच में चौकी इंचार्ज की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। राजकुमार शुक्ला की जगह अब पुलिस लाइन से तेजतर्रार माने जाने वाले शैलेश कुमार यादव को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

सिर्फ यही नहीं, पुलिस महकमे में एक के बाद एक तबादलों की झड़ी लगा दी गई है। पीआरओ राजीव कुमार पांडेय को बरेसर थाने का नया थानेदार बनाया गया है, जबकि संतोष कुमार पाठक का पत्ता साफ कर उन्हें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) में भेजा गया है। वहीं, बुजुर्गा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार मिश्रा को एसपी कार्यालय में पीआरओ का पद सौंपा गया है। रविन्द्र कुमार को बुजुर्गों चौकी प्रभारी बनाया गया

चौकाने वाली बात यह है कि इन तबादलों के पीछे एसपी ने साफ संदेश दिया है कि अब गाजीपुर में “काम या दफा” की नीति चलेगी। उन्होंने सख्त लहजे में चेताया कि आने वाले दिनों में कोई भी अधिकारी अपराध पर काबू पाने में फेल हुआ तो उसकी भी छुट्टी तय है।

जिले भर में इस कार्रवाई की जोरदार चर्चा है, और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp