Ghazipur news: भांवरकोल गौना की खुशियों से पहले उजड़ गया आशियाना, जनार्दन खरवार पर टूटा दुखों का पहाड़

On: Sunday, April 27, 2025 5:50 PM



भीषण अग्निकांड: गरीब परिवारों के सपने राख में बदले

भांवरकोल —स्थानीय थाने क्षेत्र के वीरपुर निवासी जनार्दन खरवार की आज बीती रात आवासीय झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से उसकी झोपड़ियों के अलावा पास पास की चार पांच लोगों की और खोपड़ियां भी राख में तब्दील हो गयी जिससे प्रभावित गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है।बताया गया है की  इस आगलगी की घटना में तीन रिहायशी झोपड़ियां   जल गई जिसके अंदर  रखे गेहूं,चावल व दैनिक जीवन के सामान के साथ ही एक सायकिल,तीन चौकियों व अपनी दो बेटियों प्रियंका और अंकिता के अगले महीने होने वाले गवने के कीमती कपड़े,बनवाए गये गहने व आठ हजार रुपए जल कर राख सो गए वहीं पड़ोसी घूरहु पासवान की दो झोपड़ी जिसके अंदर रखे खाद्यान्न,चौकी,
चारपाई,तेरह कुंतल भूसा व अन्य दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्री,केदार पासवान की तीन झोपड़ियां जिसमें रखे ढाई कुंतल गेहूं,दस कुंतल भूसा व साजो सामान ,चन्द्रावती पत्नी बच्चन पासवान की एक झोपड़ी और उसके अंदर रखे सभी सामग्री तो सुबेदार पासवान की भी एक झोपड़ी और उसके अंदर रखे कुछ सामान जैसे चौकी , खटिया आदि भी आग के भेंट चढ़ गये।इस दुखद घठना सबसे अधिक नुकसान खरवार का हुआ बताया जाता है। आने वाले चौदह मई को दो बेटियों का गौना दिन रखा गया था जिसके लिए बेचारा बाप एक एक पाई रुपया,गहना, कीमती साड़ियां आदि रखा था जिससे वह वह बेटियों का गौना धूमधाम से कर सके।ये सारे जलकर खाक हो गये और इसी के साथ एक गरीब बाप का धूमधाम से गौना करने का ख्वाब भी जल गये।आज प्रभावित परिवारों के समक्ष खाने के लाले पड़े हैं।घटना के समय जनार्दन मशीन पर गेहू की कटाई कर रहा था।आग इतनी भयंकर थी कि आग के लोगों को इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी विलम्ब से पहुंची काश मौके पर आयी होती तो इतना भारी भरकर नुकसान नही हुआ होता। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और बताया गया है कि सूचना पाकर स्थानीय विधायक मन्नू अंसारी भी अपने लोगों के साथ आए और प्रभावित परिवारों को ढाढस बंधाया और मौके पर आर्थिक मदद करते हुए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दे गए। मौके पर लेखपाल  रंजन राकेश भी आकर आवश्यक लिखा पढी करके ले गए

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp
Notifications Powered By Aplu