गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी कुंडेसर के मनोज गोड पुत्र पतरू गोड समय लगभग 8 बजे देर शाम अपने निजी कार्य से मोहम्मदाबाद के तरफ तेज रफ्तार से बाइक से जा रहा था कि NH-31 पर अहिरौली के पास पहुंचते ही मोहम्मदाबाद की तरफ से एक मैजिक गाड़ी ठीक ब्रेकर के पास आ गई | मनोज की गति तेज होने के कारण इनकी गाड़ी उछलकर मैजिक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मनोज के दाहिने पैर बुरी तरह जख्मी हो गया ग्रामीणों की मदद से उसे मोहम्मदाबाद अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने स्थितिको गंभीर देखते हुए उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |
