Ghazipur news: भांवरकोल पाताल गंगा मंडी में पानी को तरसे किसान-व्यापारी, प्याऊ की मांग पर जनप्रतिनिधि खामोश

On: Thursday, May 1, 2025 6:01 PM
---Advertisement---



भांवरकोल (गाजीपुर) पूर्वाचल की चर्चित सब्जी मंडी पाताल गंगा चट्टी पर निःशुल्क प्याऊ की अबतक व्यवस्था न होने के कारण इस भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले सब्जी लेकर किसान तथा व्यापारियों तथा आधा किलोमीटर में फैली दुकान के दुकान्दार और सामान लेने वाले ग्राहकों को पानी केलिए तणपना पर रहा है एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पताल गंगा चट्टी एवं सब्जी मंडी में भीण लगी रहती है पानी के लिए हैन्ड पम्प या दुकान का सहारा लेना पड़‌ता है परन्तु निःशुल्क प्याऊ की अव तक व्यवस्था नहीं की गयी है। यहाँ तक कि जनप्रतिनिधि भी इसके लिए ध्यान नहि दे रहे हैं। चट्टी निवासी रमापति कुशवाहा, हरिनाथसिंह, माधव राय, संकठा पान्डेय, गुडू चौरसिया, रामबचन कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, आदि ने पाताल गंगा सब्जी मड़ी तथा चट्टी, हैदरीया सिक्स लेन, शेरपुर मोड़, बीरपुर मोण जशदेवपुर मोड़ भांवरकोल सुखडेहरा मोड़ आदि सार्वजनिक जगहों पर निःशुल्क प्याऊ की शीघ्र व्यस्त कराने की मांग जिल प्रशासन से की गई है। तकी इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp