गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तुलापट्टी शाखा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दो शातिर आरोपियों ने मिलावटी सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से लाखों का लोन ठग लिया। बैंक को जब धोखाधड़ी की भनक लगी तो सच्चाई जान सबके होश उड़ गए।
शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार रजक द्वारा करंडा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, रमाकांत सिंह कुशवाहा पुत्र सुबेदार सिंह कुशवाहा, निवासी चकमोलना नोनहरा ने 24 अप्रैल को 2,12,000 रूपए और अभय सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी चकमुकुंद बरतर ने 13 अप्रैल 2023 को 90,000 रूपए का गोल्ड लोन लिया था। दोनों ने जो गहने गिरवी रखे थे, उनकी जांच में सामने आया कि वे सोने के नाम पर महज धातु का जाल थे — बेहद कम कीमत और मिलावटी।
बैंक को लूटने की इस सोची-समझी साजिश का खुलासा होते ही प्रबंधक ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है।
अब सवाल ये है — क्या ऐसे ठगों पर लगेगा कानून का शिकंजा या फिर गोल्ड लोन स्कीम बनती रहेगी सुनियोजित ठगी का ज़रिया?
Ghazipur news: फर्जी सोना, फुल प्लानिंग! गाजीपुर में दो शातिरों ने बैंक से उड़ाए लाखों, केस दर्ज”
By Rahul Patel
On: Monday, May 5, 2025 6:38 PM

---Advertisement---