Ghazipur news: माँ की गोद सूनी, पुलिस से आस बाकी”  17 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक, बेबस माँ ने लगाई न्याय की गुहार

On: Monday, May 5, 2025 7:46 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। एक माँ की चीखें अब सिर्फ़ दीवारों से टकरा रही हैं, क्योंकि उसकी 17 साल की फूल-सी बेटी अब घर पर नहीं है। करण्डा थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीते 30 मार्च को एक युवक, जो पीड़िता का ही गाँव का रहने वाला है, नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया।
माँ ने अपनी बेटी के लौटने की उम्मीद में हर दरवाज़ा खटखटाया। कई दिन तक अपने स्तर पर बेटी को खोजने की कोशिश करती रही—कभी रिश्तेदारों से पूछताछ, कभी गाँव वालों से जानकारी, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। माँ की हिम्मत अब जवाब देने लगी है।
आख़िरकार, 3 मई को पीड़िता की माँ ने थाना करण्डा पहुँच कर पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई और तहरीर दी। उन्होंने बताया कि लड़की नाबालिग है और युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा किया है। माँ की आँखों में अब भी एक उम्मीद बाकी है—“क्या मेरी बेटी मुझे फिर से मिल पाएगी?”

क्या कहती है तहरीर:

तहरीर में साफ़ कहा गया है कि आरोपी ने शादी का झूठा झांसा देकर मासूम को बहकाया और उसे अपने साथ ले गया। यह न केवल एक आपराधिक कृत्य है, बल्कि एक माँ के जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी भी।

अब सवाल प्रशासन से:

क्या पुलिस समय रहते इस माँ की पुकार सुनेगी? क्या नाबालिग बेटी को सुरक्षित घर वापस लाया जा सकेगा?

गाँव के लोग भी अब इस घटना को लेकर चिंतित हैं। सबकी नज़रें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp