गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के जसदेवपुर गांव में सरकारी भूमि(पोखरी) पर अतिक्रमण करने वालों के ऊपर तहसील प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। जसदेवपुर गांव अतिक्रमणकारियों ने सरकारी पोखरी की जमीन को कब्जा कर लिया था चेतावनी के बावजूद भी खाली नहीं कर रहे थे। जिस पर तहसील प्रशासन जुर्माने की कार्रवाई किया। जुर्माने की कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को पहुंची राजस्व टीम ने पांच अतिक्रमणकारियों से 10 हजार की वसूली की। जिन लोगों से जुर्माना वसूला गया उनमें पलकधारी पुत्र रघुवीर से 2500, बबन पाल से 2500, त्रिलोकी से 2500, देवलाल से 2500, रामलाल से 2500 वसूला गया। नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि जसदेवपुर गांव में 30 से अधिक लोगों के ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की गई है और इसका आरसी भी कट चुका है। मंगलवार को पांच लोगों से 10 हजार की वसूली की गई है अन्य बाकी लोगों से जल्द ही संपूर्ण सरकारी धन की वसूली की जाएगी। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय अमीन अभिषेक आर्य आदि शामिल रहे।
Ghazipur news: भांवरकोल सरकारी भूमि कब्जा करने वालों पर लगा जुर्माना, 10 हजार वसूले
By Rahul Patel
On: Tuesday, May 13, 2025 10:52 AM

---Advertisement---