संवादाता सुशील तिवारी

गाजीपुर जनपद में एक अलग मिसाल कायम की है,छात्रों के चेहरे पर मुस्कान थी!सफलता की 100% गारंटी!सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए | बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में से गाजीपुर जिले का एक प्रतिष्ठित विद्यालय एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरानपुर,गाजीपुर के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा केवल जिले में ही नहीं बल्कि जिले के बाहर भी मनवाया| विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ नंदी ने बताया कि कक्षा 12 में जीव विज्ञान वर्ग से अनुष्का तथा भविषा यादव ने 90% अंक और गणित वर्ग से रौनक वर्मा 87%, श्रेयसी सिंह 85% तथा सौम्य श्रीवास्तव ने 83% अंक प्राप्त किया। कक्षा 10 से अथर्व नारायण गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गाजीपुर और मऊ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संजना यादव ने 96.5 प्रतिशत प्राप्त किया| साथ ही विद्यालय के 20 से अधिक विद्यार्थियों 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक अरुण सिंह मैनेजर निशा सिंह और कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र राय, स्वप्निल राजन और जयंत सिंह ने बच्चों को विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया और बधाई दी। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।