गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ हवाई पट्टी के पास शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला। गाजीपुर-जंगीपुर मार्ग पर स्थित हवाई अड्डे के समीप यह दृश्य देखने वालों के होश उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया।
मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। शव के पास से एक मोबाइल फोन और एक छोटा बैग बरामद हुआ है, जिसके जरिए शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। युवक ने पैंट-शर्ट पहन रखा था और उसके शरीर पर किसी प्रकार की ताजा चोट के निशान नहीं मिले हैं।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शव की शिनाख्त न होने के कारण अभी हत्या या आत्महत्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
फिलहाल युवक की पहचान और मौत की असल वजह सामने आने तक पूरा मामला रहस्य बना हुआ है।
Ghazipur news: जामुन के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या? जांच में जुटी पुलिस
By Rahul Patel
On: Friday, May 16, 2025 2:59 PM

---Advertisement---