Ghazipur news: करंडा थाना पुलिस एवं जमानियां कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियो ने सौंपा एसडीएम को पत्रक

On: Friday, May 16, 2025 5:33 PM
---Advertisement---




धरम्मरपुर पुल पर दौड़ रही मौत की रफ्तार! पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से ओवरलोड बालू ट्रकों का तांडव, किशोर की जान गई, जनता का सब्र टूटा”

गाजीपुर। जमानियां और करंडा क्षेत्र के बीच धरम्मरपुर पक्का पुल अब सिर्फ वाहनों का रास्ता नहीं, मौत का रास्ता बन चुका है। हर दिन सैकड़ों ओवरलोड बालू लदे ट्रक इस पुल से सरपट दौड़ रहे हैं  और ये सब हो रहा है जमानियां कोतवाली और करंडा थाना की मिलीभगत से, यह गंभीर आरोप लगाते हुए करंडा क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम जमानियां को जिलाधिकारी के नाम पत्रक सौंपा है। उन्होंने बताया कि पक्का पुल की हालत ऐसी हो चुकी है कि लोहे की सरिए तक बाहर आ गई हैं। बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर निवासी एक मासूम लक्की  की जान ले ली। यह हादसा लोगों के सब्र का आखिरी किनारा था।

गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा-

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों ने एसडीएम जमानियां ज्योति चौरसिया को पत्रक सौंपा और मांग किया कि धरम्मरपुर पक्का पुल पर तत्काल बैरिकेडिंग लगाई जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगे।

क्षेत्रवासियो का आरोप साफ है:

करंडा और जमानियां पुलिस की मिलीभगत से यह गैरकानूनी धंधा फल-फूल रहा है। जनता का जीना दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में है, और पुल किसी भी दिन बड़ा हादसा बुला सकता है।
एसडीएम ने दो दिन में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अब देखना ये है कि वादे पर अमल होता है या फिर पुल के साथ-साथ जनता का भरोसा भी टूटता है।

मौके पर मौजूद रहे:

पंचायत सदस्य पंकज यादव, प्रधान मनोज यादव, हरिकेश यादव, अनिल मास्टर, रामाशीष यादव, भूपेंद्र नाथ भास्कर, मैनेजर कुमार, सर्वजीत निषाद, चौधरी मुकेश, विनोद सिंह, साबिर हुसैन, सोनू यादव, राजकुमार, लालचंद यादव, अभिषेक आज़ाद आदि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp