Ghazipur news: सादात पुरानी रंजिश में चली गोलियां, गांव में मचा कोहराम – तीन नामजद, आरोपी फरार

On: Sunday, May 18, 2025 9:09 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शनिवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव दहशत में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
पीड़ित पक्ष के अवनीश यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही अजय यादव, जो एक निजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं, उनसे जमीन का विवाद चल रहा है। शनिवार की देर रात अजय यादव अपने दो साथियों के साथ चारपहिया वाहन से आए और लाइसेंसी राइफल से जानलेवा फायरिंग कर दी। अवनीश का कहना है कि उन्होंने किसी तरह घर में भागकर अपनी जान बचाई।
तहरीर में अजय यादव के अलावा मजुई गांव के राकेश यादव पुत्र रामजी यादव और नसीरपुर के सोनू यादव पुत्र मंगरु यादव को नामजद किया गया है। तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp