Ghazipur news: मुहम्मदाबाद गंगा स्नान के दौरान किशोर डूबा,तलाश जारी

On: Sunday, May 18, 2025 10:23 PM
---Advertisement---



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बच्छलपुर गंगा घाट स्नान पर रविवार की शाम 4 बजे के करीब साथियों के साथ स्नान दौरान एक किशोर डुब गया। साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग ने डूबे किशोर की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुरू किया। लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार मुकामी कोतवाली क्षेत्र के गनीचक गांव निवासी असीम का पुत्र हामूद हाशिम (16) अपने ननिहाल यूसुफपुर बाजार स्थित फाटक के पास जमील फरीदी के घर रहता था। रविवार की शाम 4 बजे के करीब अपने 6-7 साथियों के साथ गंगा स्नान करने बच्छलपुर गंगा घाट गया था।

स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते देखते ही डूब गया। वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था जो राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर में 11वीं का छात्र था। किशोर की डूबने की सूचना पर उसके पिता मोहम्मद आसिम गंगा घाट पहुंचे थे।नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि डुबे किशोर की देर शाम तक तलाश की गई है लेकिन किशोर का पता नहीं चल सका है सुबह फिर तलाश तेज की जाएगी‌।इस मौके पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, राजस्व निरीक्षक कंगल राम, लेखपाल अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामाश्रय यादव दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp