Ghazipur news: अंबेडकरनगर जनपद में मिला मुहम्मदाबाद के दो युवकों का शव,मातम

On: Thursday, May 22, 2025 7:52 PM
---Advertisement---

मुहम्मदाबाद के दो किशोरों का शव अंबेडकरनगर जनपद के प्राथमिक विद्यालय में मिला शव…

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के छत्तरपुर महुवी और लालापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब इन दो गांवों के दो किशोरों का शव अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली के प्राथमिक विद्यालय में शव मिलने की खबर आई।

ग्राम प्रधान पवन सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे प्राथमिक विद्यालय में दो शव मिलने की सूचना मिली। एक शव परिसर में लगे पेड़ की डाल के सहारे गमछे के बने फंदे से लटक रहा था। दूसरा शव पास ही जमीन पर पड़ा था।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों से भी मदद ली गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसपर दोनों की तस्वीर आसपास के जनपदों के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल की गई।

देर शाम ग्राम प्रधान के पास गाजीपुर से फोन आया। बताया गया कि फंदे से लटकता मिला शव गाजीपुर के छतरपुर महुवी निवासी प्रिंस कुमार कुशवाहा का तो नीचे पड़ा लालापुर निवासी मुकेश पासवान का है। दोनों सोमवार को अयोध्या जाने के लिए निकले थे। पुलिस जब मामले का खुलासा करेगी तभी स्पष्ट रूप से जानकारी मिल पाएगी।

एसपी केशव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। हत्या की बात आती है तो पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करेगी। मुकेश के गले पर भी फंदे का निशान है। पुलिस सभी कड़ियों को जोडते हुए मामले की तह तक जाएगी। हत्या हुई है तो हत्यारों को गिरफ्तार करेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों का दाह-संस्कार सुल्तानपुर घाट पर हुआ

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp