Ghazipur news: सदर विधायक निधि से बन रही नाली में खुलेआम भ्रष्टाचार की जांच PD ने अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

On: Thursday, May 22, 2025 9:22 PM
---Advertisement---



घटिया ईंटों से हो रहा भ्रष्टाचार का खेल! क्या जीपीएस लोकेशन फोटो को झुठला पाएंगे चांच अधिकारी

गाजीपुर। देवकली विकास खंड अंतर्गत चाड़ीपुर स्थित पिच रोड के किनारे सदर विधायक जैकिशन साहू की विधायक निधि से बन रही नाली में ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म से किये जाने की जांच की आंच तेज हो गई है। जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने सख्त अख्तियार करते हुए अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच कर दो दिवस में रिपोर्ट देने को कहा है। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या जांच की आंच में ठेकेदार की गर्दन फंसेगी या भ्रष्टाचार को दफनाकर क्लीन चीट दे दिया जाएगा लेकिन बड़ा सवाल तो यह है कि जीपीएस लोकेशन फोटो ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया है।
लोगों का कहना है कि ठेकेदार राकेश यादव द्वारा कराए जा रहे निर्माण में घटिया किस्म की ईंटों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया है।  न तो मानक देखा गया, न ही सामग्री की गुणवत्ता। सारी प्रक्रिया सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गई है। मानक की धज्जियां उड़ाई गई ।
अब सवाल तो यह उठता है कि क्या नाली निर्माण में लगे घटिया किस्म की ईंटें को उखाड़ा जाएगा कि इसको उसी में दफनाकर संबंधित अधिकारियों द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा। फिलहाल पीडी ने दावा किया है कि उतना भुगतान काट दिया जाएगा। हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारियों ने खुद स्वीकार किया है कि “एक ट्राली ईंट खराब गई है” और उसे हटवाया जा रहा है।  सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार की यह सारा खेल पहले से सेट है। मौके की तस्वीरें और ईंटों की हालत की जीपीएस लोकेशन फोटो ने पोल खोल कर रख दिया है।

वर्जन:

> “कार्यदाई संस्था आरईडी है। एक्सीयन साहब को पत्र लिखते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहां गया है, जांचोपरांत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर गुणवत्ता खराब हुई है तो पेमेंट काटा जाएगा।”
— राजेश यादव, जिला परियोजना निदेशक, गाजीपुर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp