*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित टोल प्लाजा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे लगाए गए कंटीले तार के क्षतिग्रस्त होने की खबर को VC khabar ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आये ओरिएंटल स्ट्रक्चरल कंपनी और एक्सप्रेस वे सुरक्षा में तैनात प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर में कंटीले तार को ठीक करते हुए अवैध रूप से आने पैदल जाने वालों पर पाबंदी जड़ दी।क्षतिग्रस्त ठीक हो जाने से टोल पर कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियों द्वारा अंदर बाइक खड़ा किया जा रहा था वह भी बंद हो गया है। क्षतिग्रस्त तार के हिस्से ठीक हो जाने से एक्सप्रेसवे के नीचे सर्विस लेन पर दुकान और होटल चलाने वालों में दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। विदित हो कि क्षतिग्रस्त हिस्से से जंगली जानवर तथा मवेशी के प्रवेश कर एक्सप्रेस वे पर पहुंचने का खतरा था जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।
Ghazipur news: भांवरकोल खबर का हुआ असर, एक्सप्रेसवे के किनारे क्षतिग्रस्त कंटीले तार को किया ठीक
By Rahul Patel
On: Friday, May 23, 2025 7:32 PM

---Advertisement---