Ghazipur news: जखनियां महिला ने आय ,जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन लेखपाल ने लगाया फर्जी रिपोर्ट

On: Saturday, May 24, 2025 9:31 AM
---Advertisement---



*वास्तविक पते पर पहुंचे बिना कर दिया फर्जी भौतिक सत्यापन*


जखनिया/गाजीपुर:- तहसील जखनिया में एक से बढ़कर एक मामले आ रहे हैं ,जो अपने आप में अचरज बना हुआ है।फर्जी निस्तारण और फर्जी रिपोर्ट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।आखिर जिम्मेदार कैसे गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं ,कार्रवाई के बाद भी नहीं हो रहा है ,कोई सुधार। कुछ ऐसा ही मामला जखनियां तहसील अंतर्गत ग्राम सभा खास मनिहारी में देखने को मिला जिसमें पीड़िता मंजू देवी पत्नी रूदल राम ने आवश्यकता पड़ने पर सहज जन सेवा केंद्र से आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया।  और साथ में आईडी के रूप में आधार कार्ड संलग्न किया। इसके बावजूद भी ग्राम सभा के लेखपाल द्वारा आवेदक के द्वारा दिए गए दस्तावेजों का बगैर सत्यापन किए ,किसी अन्य गांव की निवासी होने की बात कह कर आवेदन को निरस्त कर दिया गया। जबकि आवेदन प्राप्त होने के बाद लेखपाल के द्वारा आवेदक द्वारा दिए गए पते पर जाते हैं और वहां के लोगों से पूछताछ करते हैं। तब लेखपाल सत्यापन के बाद एक रिपोर्ट तैयार करते हैं ,जिसमें सत्यापन के सभी विवरण होते हैं। तब प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। क्या संबंधित लेखपाल द्वारा आवेदक के घर जाकर या आईडी देखकर जांच किया गया अगर जांच किया गया तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे। स्थानियों ने यह भी आरोप लगाया है, कि लेखपाल कभी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं देती हैं।उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता को मामले से कराया गया अवगत।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp