Ghazipur news: मुहम्मदाबाद ठनका गिरने से अधेड़ की मौत, कोहराम

On: Monday, May 26, 2025 10:12 PM



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बालापुर चट्टी के पास शाम करीब 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से  एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नत्थनपुर गांव निवासी शिव शंकर गुप्ता पुत्र पूजन गुप्ता (55) सोमवार की शाम बालापुर बाजार सब्जी खरीदने गया था। इसी दौरान गरज तड़प के साथ शुरू हुई बारिश में वह घर लौटने की तैयारी कर रहा था कि आकाशीय बिजली की भेंट चढ़ गया। आकाशीय बिजली से शिव शंकर गुप्ता बुरी तरह से झुलस गये और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । लोगों ने बताया कि शिव शंकर गुप्ता दिव्यांग थे। शिव शंकर के एक पुत्र तथा एक पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल विनोद यादव ने परिजनों से घटना के बाबत पूरी जानकारी ली और सरकारी सहायता हेतु कागजी कार्रवाई में जुट गए।  मुहम्मदाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp