Ghazipur news: सैदपुर गंगा नदी में मिला अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव, हाथ पर LOVE लिखा टैटू और हरा सिल्की सूट ही पहचान का एकमात्र सहारा

On: Saturday, May 31, 2025 10:04 PM

Ad




गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के मीरपुर तिरवाह गाँव के सामने गंगा नदी में एक अज्ञात महिला का शव फंसा हुआ मिला। जिसके चलते सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न हो सकी। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और उसने हरे रंग का पूरी बांह का सिल्की सूट पहना था। उसके हाथ पर अंग्रेजी में लव लिखा हुआ टैटू बना था। उसके गले का मंगलसूत्र पानी की वजह से उसके मुंह तक आ गया था और मुंह फूल जाने से नाक के पास से फंस गया था। शव देखकर लग रहा था कि उसकी मौत करीब 1 हफ्ते पहले हुई होगी। पानी में होने से कई जगह जंतुओं ने उसे खाया था। कोतवाली योगेंद्र सिंह ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp