Ghazipur news: भांवरकोल विद्युत तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी जलक राख, चपेट में आई तीन बकरियों की जलकर मौत*

On: Sunday, June 1, 2025 7:40 PM
---Advertisement---



*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा अनुसूचित बस्ती में रविवार की दिन में 1:30 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से एक झोपड़ी में रखा सामान,अनाज, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पखनपुरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद पुत्र तुलसीराम के घर से ऊपर से विद्युत तार गुजरा है। जिसके नीचे झोपड़ी डालकर सुरेश प्रसाद बकरी मवेशियों को बांधते हैं। रविवार की दोपहर में विद्युत  तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई देखते ही देखते आग ने पुरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।।  अग्नि पीड़ित सुरेश प्रसाद ने बताया कि इस आग लगी की घटना में 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है और विद्युत विभाग से उन्होंने मांग किया कि तत्काल जर्जर तार की मरम्मत किया जाए। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मंगला प्रसाद पीड़ित के परिवार से मिले और सरकारी मदद के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही में जुट गए। इस संबंध में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि विद्युत तार से आग लगने की बात पीड़ित द्वारा बताई गई है लेकिन पखनपुरा गांव में 12:30 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक रोस्टिंग थी उस दौरान कोई विद्युत सप्लाई नहीं चल रही थी।फिर भी शिकायत है तो जांच की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp