गाजीपुर/भांवरकोल क्षेत्र के गांव में मामा-भांजी के रिश्ते को कलंकित करने वाले खबर आई। पिड़ीत लड़की ने पुलिस को प्राप्त तहरीर में बताया कि कक्षा आठवीं की पढ़ाई के बाद वह अपने नानी के घर पर रहती थी। लड़की का मामा लड़की के हमउम्र का है। हमउम्री होने के कारण लड़की और उसके मामा में मित्रवत संबंध हो गया।
लड़की ने बताया कि मामा ने मुझे सम्मोहित कर नग्न विडियो बनाकर रख लिया था। कुछ वर्षों बाद नाना-नानी की मृत्यु के बाद लड़की दिल्ली रहने चली गई। छोटे मामा ने अब आपत्तिजनक विडियो लड़की के परिजनों को भेजकर प्रताड़ित कर रहा है।
भांवरकोल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लड़की मानसिक रूप से अपनी बदनामी को लेकर परेशान हैं।
