Ghazipur news: चन्दौली पुलिस मुठभेड़ में नंदगंज का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विशाल पासी गिरफ्तार , उगला मुटुन यादव हत्याकांड का राज

On: Tuesday, June 10, 2025 1:28 PM
---Advertisement---



पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार 50 हजार के इनामी कुख्यात विशाल पासी और उसके साथी अभिषेक पहलवान ने मुटुन यादव को गोली मारी थी। दोनों शार्प शूटरों ने मुटुन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस की पूछताछ में विशाल पासी ने हत्याकांड से जुड़े राज उजागर किए। विशाल पासी का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गाजीपुर और चंदौली में 26 मुकदमे दर्ज हैं।
मई माह में मुटुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड में शामिल रहे दो शार्ट शूटरों विशाल पासी और अभिषेक पहलवान को पुलिस और स्वाट टीम ने चकिया के मुरारपुर मोड़ के पास घेरा। इस दौरान विशाल पासी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभिषेक पहलवान रात के अंधेरे में फायरिंग करते हुए फरार हो गया। विशाल के पास से पिस्टल भी बरामद की गई, जिससे मुटुन को गोली मारी गई थी। मुटुन की हत्या के बाद विशाल पासी और अभिषेक पहलवान बिहार भाग गए थे। बीच-बीच में दोनों आजमगढ़ और सोनभद्र आते थे। यहां रिश्तेदारी में छिपकर रह रहे थे। विशाल के खिलाफ गाजीपुर और चंदाली पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।

बेल पर जेल से बाहर था विशाल, हत्याकांड में हुआ था आजीवन कारावास:


विशाल पासी को 2002 में हुए हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। दिसंबर 2024 में हाईकोर्ट से बेल लेकर जेल से बाहर था। वह नंदगंज थाना क्षेत्र में हुई अमलधारी हत्याकांड में भी वांछित चल रहा था।



विशाल का लंबा है आपराधिक इतिहास:

1-मु0अ0सं0-645/1999 धारा-323,324,504 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


2-मु0अ0सं0-366/2002 धारा-3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

3-मु0अ0सं0-333/2002 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

4-मु0अ0सं0-153/2008 धारा-302,34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।

5-मु0अ0सं0-161/2008 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


6-मु0अ0सं0-330/2008 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

7-मु0अ0सं0-1045/2008 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

8-मु0अ0सं0-240/2009 धारा-110-जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

9-मु0अ0सं0-356/2010 धारा-110-जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


10-मु0अ0सं0-24/2012 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

11-मु0अ0सं0-261/2012 धारा-307, 147, 148,353,332,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।

12-मु0अ0सं0-325/12 धारा-147, 148,323,504,506, 188 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

13-मु0अ0सं0-326/12 धारा-307, 147, 148,353,332,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


14-मु0अ0सं0-356/12 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

15-मु0अ0सं0-508/12 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

16-मु0अ0सं0-138/14 धारा-147, 148, 149,427,452,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

17-मु0अ0सं0-218/14 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


18-मु0अ0सं0-64/17 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

19-मु0अ0सं0-146/17 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

20-मु0अ0सं0-631/2017 धारा 302,307,504,506, 147, 148, 149, 120-वी भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।

21-मु0अ0सं0-700/2017 धारा-174-ए भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।


22-मु0अ0सं0-06/18 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

23-मु0अ0सं0-283/2002 धारा-147, 148, 149,302 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

24-मु0अ0सं0-17/2024 धारा-302, 147,34, 120बी भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

25- मु0अ0सं0-53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली।


26- मु0अ0सं0-98/2025 धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp