Ghazipur news: भांवरकोल महेशपुर प्रथम ग्राम प्रधान के इकलौते पुत्र की मौत, शोक

On: Wednesday, June 11, 2025 6:59 PM
---Advertisement---



गाजीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र के महेशपुर प्रथम गांव में ग्राम प्रधान के इकलौता पुत्र के मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। ग्राम प्रधान पुत्र रात्रि में भोजन करके सोया था। जानकारी के अनुसार फराज खान उम्र (14)कक्षा 9 का छात्र था उसके पिता जुनैद खान स्कूल में अध्यापक है वहीं माता सबा प्रवीन ग्राम महेशपुर प्रथम की प्रधान है। ग्रामीणों ने बताया कि में खाना खाने के बाद फराज खाँ अपने कमरे में सोने गया वह सुबह उठ जाता था क्यों कि सुबह टीयूशन पढ़‌ने जाता था। परन्तु सोया ही रह गया मां सबा प्रवीन घर  में सुबह झाड़ू लगाने लगी जब अपने पुत्र के कमरे में गयी तो उसका हाथ पैर देखकर दंग रह गयी। फराज को बोली लेकिन वह कोई हरकत नहीं किया तब रोते बिलखते अपने पति से बतायी। पति जुनैद‌ खान तत्काल लेकर ‌हॉस्पिटल मुहम्मदाबाद गये । वहां भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया और मृत्यु बता दिया। उसके बाद जुनैद अमवा के सती माई के स्थान पर ले जाए। जहां साफ़ के  काटे की दबाई होती हैं वहां भी उसे मृत्यु घोषित कर दिये गये पिता अन्त में घर आये वह तीन पुत्रियां में बड़ा लड़का था उससे छोटी दो बहन हैं परिवार में रोना पीटना शोक की लहर छा गयी। बुधवार की शाम मृतक फराज खान की अन्तिम संस्कार गांव के कब्रिस्तान में किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp