Ghazipur news: बिरनो ग़रीबी और परिवारिक विवाद में शादी से पहले युवती ने फांसी लगाकर दी जान

On: Saturday, February 1, 2025 11:17 PM



गाजीपुर। गरीबी बनी शादी में रोड़ा पिता बेचना चाह रहे थे अपनी पुस्तैनी जमीन जिसको लेकर भाइयों में था विवाद वही शादी के तैयारी के बीच घरेलू कलह को देखते हुए युवती फांसी के फंदे पर झूली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी पुत्र राजकुमार राम उम्र 22 वर्ष निवासिनी बिलईचियाँ थाना जंगीपुर बीटीसी की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वह बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी गांव निवासी अपने मामा हीराराम के यहां रहकर पढ़ाई करती थी।
अप्रैल माह में शादी भी तय हुई थी इसी कड़ी में लड़का पूजन का  कार्यक्रम हो चुका था शादी के तैयारी में जुटे पिता अपने गरीबी को देखते हुए जमीन बेचकर शादी करने का फैसला लिया था लेकिन उनके भाइयों को यह नागवार गुजरा जिसको लेकर पीड़ित पिता ने जंगीपुर थाने में तहरीर भी दिया था इन सब घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान चल रही नीतू कुमारी ने शनिवार की शाम अपने मामा के घर पर उस वक्त कमरे में लगे पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर लिया उस वक्त मामा किसी काम बाहर गए हुए थे उन्होंने घर पर आकर जब कमरे में देखा तो शोर मचाते हुए बाहर जाकर गिर गए आस पास के लोगों ने जब पास जाकर पूछा तो वह घटना का जिक्र करते हुए दहाड़े मारकर रोने लगते। मृत युवती पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी मामा के घर पर रहकर पूरा काम देखती थी और पढ़ाई भी करती थी।
मृत युवती के पिता माता और बहने भी घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची तब तक काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी।
सूचना पर कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही में जुट गए।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि युवती के परिवार में विवाद चल रहा था वही शादी के तैयारी को लेकर काफी मानसिक रूप से परेशान थी जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है मृत युवती के पिता के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp