Ghazipur news: दिलदारनगर गंगा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मातम

On: Friday, June 20, 2025 12:38 AM
---Advertisement---



गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.जहां दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई.मौत की खबर सुनकर परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी मोहम्मद सेराज खां के दोनों पुत्र रहमान उम्र 9 वर्ष और अरमान उम्र 11 वर्ष गुरुवार की दोपहर कर्मनाशा नदी में नहाने गए थे.जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए.दोनों भाईयों को डूबता देख नदी किनारे मौजूद लोगो ने शोर मचाया आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जान पर खेलकर दोनों को नदी से बाहर निकाला गया और तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि एक भाई को डूबता देख दूसरा उसको बचाने के लिए आगे बढ़ा जिससे वह भी डूबने लगा.
उधर घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई.दो सगे भाइयों की मौत से गांव में हर कोई गमगीन हो गया था.यह दृश्य देख हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था.मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने परिवार को हर संभव सहायता राशि शासन से दिलवाने की बात कही.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp