Ghazipur news: भांवरकोल क्षेत्र में  चोरों के हौसला बुलंद दो गांवों को बनाया निशाना खाकी को दे रहे चुनौती, दहशत

On: Wednesday, June 25, 2025 11:57 AM
---Advertisement---


गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के करइल इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है। अब सीधे तौर पर चोर खाकी को चुनौती दे रहे हैं।
इलाके में हौसला बुलंद चोर पहले किसानों के मोटर चोरी किया करते थे। लेकिन खेती का समय नहीं होने से‌ सिवान में चोरों को मोटर चोरी नहीं कर पा रहे हैं।
चोरों ने सिवान छोड़ अब गांव के घरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
मंगलवार की आधी रात हौसला बुलंद चोरों ने मुंडेरा बुजुर्ग और टिकापुर दोनों गांव के तीन घरों में चोरी की  घटना को दिया अंजाम। तीनों घरों से लाखों रुपए के जेवर व नगदी लेकर हूंऐ फरार। चोरों के कहर से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल।

चोरी की घटना का पहला मामला….
भरत राय पुत्र जगदीश राय निवासी मुंडेरा बुजुर्ग चोरों ने इनके घर में आधी रात लगभग डेढ़ से दो बजे बजे के बीच घर के पिछले हिस्से में में लगे जंगरा को खोलकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नगदी चुराने के बाद चोर पड़ोस के घर राधेश्याम राय के घर को अपना निशाना बना रहे थे। राधेश्याम राय के छोटे भाई अजित राय घर में हल्की नींद में सोए हुए थे। चोरों ने अजित राय के दरवाजे को बाहर से बंद करने का प्रयास किया। दरवाजे की आवाज से अजीत राय की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला था बाहर से बंद किसने कर दिया। उनको समझते देर नहीं लगी कि ऐ चोर हैं। अजित राय ने हल्ला मचाना शुरू किया तो चोर पकड़े जाने के डर से भाग खड़े हुए।

चोरी की घटना का दूसरा मामला…..
उसी मंगलवार कि आधी रात चोरों ने मुड़ेरा बुजुर्ग गांव से मात्र पांच सौ मीटर कि दुरी पर टिकापुर गांव में दो घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना बनाया। शैलेन्द्र राय पुत्र स्व. सुरेश राय टिकापुर, श्री किशुन यादव टिकापुर  दोनों लोगों के घरों में चोरों ने घुसकर बक्शे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए।

परिजनों ने दिया पुलिस को सूचना…..
चोरी की घटना के पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भांवरकोल पुलिस ने मौके पहुची
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिली थी मामला जांच की जा रही है किसी हाल में चोरों को बक्सा नहीं जाएगा। खबर लिखे जाने तक इस घटना के संबंध में मुकदमा लिखा गया या नहीं लिखा गया जानकारी नहीं मिल सकी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp