गाजीपुर। भांवरकोल विकास खंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन रहे वृक्षों की कटाई हो रही है और बन-विभागके कर्मचारी एवं अधिकारी न जाने क्यों या तो सो रहें हैं या जानकर भी अनजान बन रहे हैं या ऐसा भी संभव भी है कि संबंधित अधिकारियों के आशीर्वाद से अवैध कटाई हो रही हैं।ऐसा ही वाकया कोई दो तीन दिन पहले राजमार्ग –३१पर स्तिथ कबीरपुर से लौवाडीह संपर्क मार्ग पर स्थित माढूपुर मोड़ पर रमाशंकर राय के खेत के ठीक सामने पी डब्लू डी की जमींन में खडे दर्जनों बबूल के पुराने वृक्षो को काटा गया है।जिसका प्रमाण आज भी कटे वृक्षों की जड़ ओर आसपास विखरे झाड झंकार गवाही दे रहें हैं। इस संबंध में जब रेंजर मुहम्मदाबाद आदित्य कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कटे पेड़ बन विभाग की ओर से लगवाए नही गए हैं और वह भी बबूल के हैं जिन पर सरकारी प्रतिबंध नही है।यह कहने पर कि क्या बबूल का वृक्ष पर्यावरण बनाए रखने में सहायक नहीं है तो उन्होंने कहा कि मै नकार नही रहा हूं और इसकी जांच करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। ऐसे तो पता किया जा रहा है कि आखिर इन पेड़ों को काटा कौन?
—-अब प्रश्न यह उठता है कि स्थानीय क्षेत्र वन संरक्षण कर्मचारी कर क्या रहें हैं कि उन्हें पता ही नही है कि ये पेड़ कट कैसे गये?
इन पेड़ों के काटने का राज क्या है? इस पर गहराई से जांच करने की जरुरत है। अन्यथा सड़क किनारे पी डब्लू डी की भूमि में स्वयं जमे पेड़ यू ही जाते रहेंगे।जो हर दशा में स्वच्छ पर्यावरण के लिए ठीक नही है।
Ghazipur news: भांवरकोल में आये दिन हो रही वृक्षो की कटाई, वन विभाग मौन?
By Rahul Patel
On: Monday, June 30, 2025 5:27 PM

---Advertisement---