Ghazipur news: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25.52 लाख रुपये की संदिग्ध रकम फ्रीज, 50 हजार की इनामी अपराधी कई मुकदमों में वांछित

On: Thursday, July 3, 2025 7:53 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के समूल नाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IS-191 गैंग के पूर्व सरगना स्व. मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के विरुद्ध कठोर कदम उठाया है।
50,000 रुपये की इनामी फरार आफ्सा अंसारी द्वारा अपने पति मुख्तार अंसारी के एसबीआई लखनऊ सिविल सचिवालय शाखा स्थित बैंक खाते (संख्या 10223036542) में संदिग्ध रूप से समायोजित ₹25 लाख 52 हजार नगद धनराशि को गाजीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा नियमानुसार फ्रीज कराया गया है।

संपत्ति फ्रीज की कार्यवाही ऐसे हुई:

दिनांक 03 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूचना संज्ञान में लेते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा संख्या 667/2020 में वांछित आफ्सा अंसारी के पति स्व. मुख्तार अंसारी के खाते की जांच की गई। संदिग्ध लेन-देन की पुष्टि होते ही तत्काल एसबीआई बैंक से समन्वय कर 25.52 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज कराने की प्रक्रिया पूरी की गई।

आफ्सा अंसारी का आपराधिक इतिहास भी कम नहीं:

आफ्सा अंसारी के विरुद्ध गाजीपुर व नन्दगंज थानों में कुल 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, रंगदारी, संपत्ति हड़पना, गैंगेस्टर एक्ट एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp