Ghazipur news: भांवरकोल लेखपाल की अनुचित रिपोर्टिंग से किसान परेशान!, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

On: Sunday, July 13, 2025 2:10 PM



1987 से काबिज़ भूमि को विवादित दिखाने का आरोप, सरकारी योजनाएं भी संदेह के घेरे में

गाजीपुर/मुहम्मदाबाद —
तहसील मुहम्मदाबाद के ग्राम कबीरपुर कला निवासी किसान रामबचन सिंह यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की अपील की है। उन्होंने एक लिखित शिकायत में कहा है कि लेखपाल द्वारा भूमि की स्थिति को जानबूझकर गलत तरीके से “विवादित” घोषित कर विधि विरुद्ध रिपोर्ट भेजी गई है, जिससे उनका वैध स्वामित्व संकट में पड़ गया है।

रामबचन सिंह का कहना है कि उन्होंने 21 सितंबर 1987 को मौजा  गिरधारिया तहसील मुहम्मदाबाद के  आराजी नंबर  144 रकबा 0.0640 हेक्टेयर भूमि की वैध रजिस्ट्री कराई थी, जिसका दाखिल-खारिज भी विधिवत रूप से कराया गया। पिछले कई वर्षों से वह इस भूमि पर कब्जे में हैं तथा वहां पर 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल व फलदार वृक्ष एवं सागौन करीब 250 की संख्या में लगाए गए है,

किसान द्वारा बताया गया कि खेत की नवैयत भी बाग की है तथा जिसमें रहन सहन है वह आबादी की जमीन में है,राजस्व खसरा में भी बाग के नाम से दर्ज है.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया  वादसंख्या T:202314290020023 ललिता बनाम रामजनम अंतर्गत धारा 116 में लेखपाल ने सच्चाई को नजरअंदाज कर अपनी रिपोर्ट में भूमि को विवादित दिखा दिया।

“अब देखना यह है कि क्या शासन प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराता है या फिर एक किसान की आवाज़ फिर से फाइलों में दबकर रह जाएगी।”

">

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp