गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के भांवरकोल विकासखण्ड क्षेत्र के सुखडेहरी और अमरुपुर गांव के बीच सड़क पर एक ह्यूम पाईप से बनी पुलिया का कालर काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था।
क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी आवागमन सुचारू रूप से चलता रहा, लेकिन हमेशा खतरा बना रहता था कि कोई अनजान वाहन चालक या बाईक सवार इस टूटी हुई पुलिया को ध्यान नहीं दिया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
09 जून को THE KARAIL ने इसके निर्माण को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाते हुए जिले के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया था।
लोक निर्माण विभाग गाजीपुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ह्यूम पाईप ठीक कराने के लिए निर्देश जारी कर दिया था।
17 जुलाई को लोकनिर्माण विभाग गाजीपुर ने विभागीय आख्या जारी करते हुए बताया कि सुखडेहरी से अमरुपुर संपर्क मार्ग पर लगे ह्यूम पाईप के कालर को मरम्मत करके ठीक करा दिया गया है।
मरम्मत कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग गाजीपुर को धन्यवाद दिया है।
Ghazipur news: युवा पत्रकार अभिषेक राय की आवाज पहुंची गाजीपुर PWD विभाग में
By Rahul Patel
On: Thursday, July 17, 2025 9:58 PM

---Advertisement---