गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के शबाना परवीन पुत्री शाहिद वसीम खान निवासी पखनपुरा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। की शादी दिनांक 10.11.23 को मोहम्मद अरसद खान पुत्र आरिफ हुसैन खान ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर से हुई। पीड़ित महिला शबाना के घरवाले अपनी हैसियत के मुताबिक सोने चांदी सामान बतौर दहेज भी दिए।
शादी दो साल पहले से तय थी।
शबाना के पति मो० अरशद खान दुबई में नौकरी करता है। शबाना जब विदा होकर अपने ससुराल गई। पति 45 दिनों की छुट्टी में आया था और दोनों अच्छे से रह रहे थे। शबाना ने आरोप लगाया है कि मेरी सास रजिया खातून मेरे ससुर आरिफ हुसैन मेरी बड़ी ननद शाहीन, मेरी ननद गुलशन अर्फि उर्फ हिना इस बात को कहती थी की लड़की वालों ने फोर व्हीलर नहीं दिया है।
उन लोगों को देना चाहिए और बातों बातों में ताना भी कम दहेज का देने लगें। शबाना का पति जब दुबई अपने काम पर दिसंबर 2023 में चला गया तब ससुराल के लोगों ने हर तरह का ताना मेहना देकर तरह-तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शबाना को देने लगे। सास रजिया खातून, शाहीन व गुलशन आरफी व देवर अमजद खान और मु० अशरफ खां कहने लगे कि मैं अरशद खान के लायक नहीं हूं। शादी गलत हो गई है।
इसको छुड़ाकर दूसरी शादी कर दी जाएगी। शबाना प्रताड़ित से परेशान होकर अपनी मां को बताया।
दिनांक 10.03.2024 को शबाना की मां विदा कराकर अपने घर लाई। शबाना ने आपबीती अपने घर वालों को बताई। ससुराल वालों से जब शबाना की मां ने बात किया तो शबाना के ससुर, सास, ननद देवर सभी ने विदाई करने से इनकार कर दिया और साफ लफ्जों में कहने लगे कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हम नहीं रखेंगे जो करना है कर लो तुम्हारा पति अरशद मालिक नहीं है।
इधर विदेश में पति मोहम्मद अरशद खान अपना मोबाइल बंद कर दिया और अपनी पत्नी शबाना से कोई बातचीत नहीं किया। शबाना का पति जून 2024 में छुट्टी में विदेश से हिंदुस्तान भी आया लेकिन अपनी पत्नी को इस बात की जानकारी नहीं दी। अपनी छुट्टी बिताकर विदेश भी चला गया। पीड़ित शबाना ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई कर रही है।
Ghazipur news: भांवरकोल दहेज में चार पहिया वाहन के लिए ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, पति सहित सात पर मुकदमा दर्ज
By Rahul Patel
On: Tuesday, July 22, 2025 5:52 PM

---Advertisement---