Ghazipur news: जमीन के लालच में हैवान बना बेटा: गाजीपुर में मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, गांव में मातम

On: Sunday, July 27, 2025 3:17 PM



गाजीपुर। शहर कोतवली क्षेत्र के डीलिया गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जमीन के विवाद में कलयुगी बेटे ने अपने ही मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। गांव में चीख-पुकार मच गई और हर चेहरा सन्न है।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। आरोपी अभय यादव (40 वर्ष) ने पहले अपने पिता शिवराम यादव (65), फिर मां जमुनी देवी (60) और अंत में बहन कुसुम देवी (36) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप, मौके पर पहुंचे आला अफसर:

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शहर कोतवाल, और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन टीमें गठित, फरार हत्यारे की तलाश जारी:

एसपी ने इसे अत्यंत गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की हैं जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि अब तक आरोपी फरार है।

गांव में मातमी सन्नाटा, कानून-व्यवस्था नियंत्रण में:

हत्या की यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि गांव में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लोगों में भय साफ झलक रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp