
गाजीपुर में पीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छात्रों का आरोप है कि B,sc चतुर्थ सेमेस्टर गणित विषय में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को या तो फेल कर दिया गया है या शून्य से सात अंकों के बीच बेहद कम नंबर दिए गए हैं। इसको लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति को पत्रक भेजा है और कॉपियों की दोबारा जांच की मांग की है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने नियमित रूप से परीक्षा दी थी, फिर भी कुछ को अनुपस्थित दिखाया गया है, जबकि बाकी को जानबूझकर बहुत कम अंक देकर फेल कर दिया गया।



