भांवरकोल (गाजीपुर) । गंगा का बढ़ाव जारी है जिससे शेरपुर के मुवारकपुर से लेकर गहमर शिवान तक एक किलोमीटर तक कटान जारी है आज (लगभग 5 पाँच मंडा जमीन कर गंगा में समा गयी अब गंगा का पानी गाँव की तरफ जाना शुरू हो गया है वीरपुर से निकला भागढ नाले से पानी धर्मपुरा कठार, आमघाट नकटीकोल रानीपुर, पखनपुरा होते कुडेसर तक तक। पानी पहुंच गया है यदि पानी बढ़ान जारी रहा तो क्षेत्र में बड़े पैमान पर बोया गया मिर्च, धान,टमाटर, मुली, बाजरा, रहर, चरी तिल, आदि फसल सव डूबकर नष्ट हो जायेगी मुबारकपुर बस्ती के लोगों में भय व्याप्त है।
