
गाजीपुर/मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लेने और राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए धर्मपूरा इलाके का दौरा किया।
बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया और इसकी गंभीरता को समझा। इस दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं को सुनें और उन्हें हर संभव सहायता व सहयोग का भरोसा दिलाया और संबंधित अधिकारीयों से वार्ता कर जन समस्याओं से अवगत कराया।
