गाजीपुर| थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने 5 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं
– *अभियुक्तों की सूची:*
– अमीन मल्लाह पुत्र रामलखन उम्र 59 वर्ष
– जवाहिर मल्लाह पुत्र रामलखन मल्लाह उम्र करीब 58 वर्ष
– नारद मल्लाह पुत्र रामलखन मल्लाह उम्र करीब 50 वर्ष
– धरीक्षन मल्लाह पुत्र हनुमान मल्लाह उम्र करीब 52 वर्ष
– कृष्णानन्द पुत्र सुरेश खरवार उम्र 45 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:*
– प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नागर
– उ०नि० श्री ईश्वरचन्द त्रिपाठी
– उ०नि० श्री रामाश्रय यादव
– उ०नि० श्री शिवराज सिंह यादव
– का० विकास मौर्या
– का० राहुल वर्मा
– हे०का० मनीष सिंह
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा जा रहा है। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम को दर्शाती है। गाजीपुर पुलिस ने इससे पहले भी कई वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
Ghazipur News: मुहम्मदाबाद पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार
By Rahul Patel
On: Thursday, September 4, 2025 1:27 PM
">






