Ghazipur news: अपहरण नहीं, गिरफ्तारी निकली हकीकत, बहरियाबाद के वांछित संजय यादव को मऊ से दबोचा

On: Tuesday, September 9, 2025 9:36 PM



गाज़ीपुर। जनपद मऊ में सोमवार देर रात हुई कथित अपहरण की सनसनीखेज खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया था। गाजीपुर जिले के बनकटा निवासी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख परिवार से जुड़े संजय यादव को हथियारबंद लोगों द्वारा जबरन उठा ले जाने की तहरीर उसकी पत्नी किरण यादव ने कोतवाली में दी थी। लेकिन मामले की जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। थानाध्यक्ष बहरियाबाद कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि यह अपहरण नहीं बल्कि पुलिस की कार्रवाई थी। दरअसल, संजय यादव बहरियाबाद थाना का वांछित अभियुक्त था, जिस पर अलग-अलग थानों में कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। मुखबिर की सूचना पर,क्राइम ब्रांच टीम के साथ दुल्लहपुर, बिरनो और बहरियाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे मऊ से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संजय यादव पर हत्या, रंगदारी, लूट समेत गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर मऊ से उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
देर रात फैली अपहरण की अफवाह से जहां इलाके में दहशत फैल गई थी, वहीं अब गिरफ्तारी की पुष्टि होने के बाद मामला साफ हो गया है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp