Ghazipur news: खानपुर गैस सिलेंडर पाइप लीक होने से लगीं आग, 9 लोग झुलसे

On: Friday, September 12, 2025 10:02 PM

गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हुआ। राजदेई देवी की मृत्यु के बाद आयोजित कार्यक्रम में भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप से आग पकड़ लेने से 9 लोग झुलस गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया।

*घायलों की जानकारी:*

– *जोखन राजभर (45 वर्ष)*: लगभग 20 प्रतिशत जले हुए, भदैला निवासी
– *आर्यन राजभर (6 वर्ष)*: लगभग 15 प्रतिशत जले हुए, पालीवार निवासी
– *दिनेश राजभर (50 वर्ष)*: लगभग 20 प्रतिशत जले हुए, करमपुर निवासी
– *मनोज राजभर (45 वर्ष)*: लगभग 5 प्रतिशत जले हुए, करमपुर निवासी
– *अंकित राजभर (9 वर्ष)*: लगभग 5 प्रतिशत जले हुए, सादात गाजीपुर निवासी
– *रूपा राजभर (40 वर्ष)*: लगभग 20 प्रतिशत जले हुए, करमपुर निवासी
– *जोखन (60 वर्ष)*: लगभग 10 प्रतिशत जले हुए, विक्रमपुर निवासी
– *शंकर पाल (64 वर्ष)*: लगभग 20 प्रतिशत जले हुए, नसीरुद्दीनपुर निवासी
– *किस्मती देवी (50 वर्ष)*: लगभग 5 प्रतिशत जले हुए, पालिवार निवासी

*घटना के बाद की स्थिति:*

सदर अस्पताल गाजीपुर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है। गाजीपुर में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं, जिनमें गैस सिलेंडर के फटने या आग लगने से जान-माल की हानि हुई है

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp