
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से लखनऊ में गाजीपुर के भाजपा जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात गाजीपुर जिले के नोनहरा कांड में मृतक भाजपा कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मौत के बाद मचे राजनीतिक परिदृश्य और मृतक कार्यकर्ता के न्याय के लिए यह चर्चा महत्वपूर्ण हो सकती है। बोलें मुख्यमंत्री नोनहरा घटना की होगी एसआईटी जांच
गाजीपुर में हाल ही में सीताराम उपाध्याय भाजपा कार्यकर्ता की मौत का मामला भी चर्चा में है, जिस पर सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
