
मुहम्मदाबाद कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी और सुधाकर पांडेय ने क्षेत्र से आने वाले लोगों की शिकायतों को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के स्वालंबन और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति पेज 5 के तहत एक दिन के लिए मुहम्मदाबाद कोतवाल लिए राजकीय बालिका विद्यालय के छात्र रिमझिम को जिम्मेदारी दी गई। अधिकारियों की पंक्ति में रिमझिम ने बैठकर क्षेत्र से आने वाले लोगों की शिकायतों कुछ सुना। अधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन के बारीकियों को छात्राओं को बताया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सशक्त पहल है। इस अवसर पर कोतवाल राम सज्जन नागर, एसीओ अरुण कुमार, उप निरीक्षक रामाश्रय, इंद्रजीत आदि शामिल रहे।
