भांवरकोल थाना क्षेत्र के तराव गांव में 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर बिना जाली के लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। संदीप पासवान ने मांग की है कि जल्द से जल्द जाली लगाई जाए, ताकि कोई बड़ी घटना न घट सके। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है। इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जैसा कि गाजीपुर में पहले देखा गया है जहां बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से आग लग गई थी और सैकड़ों बीघा में लगे गेहूं की फसल जल गई थी।


इस संबंध में जेई रमेश कुशवाहा ने बताया की इतना जल्दी जाली नहीं लग सकता इसके लिए अपने अधिकारों को पत्रक लिखना पड़ेगा
अन्य गांवों भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बिना जाली के लगा हुआ था और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी। इस तरह के मामलों में बिजली विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। ग्रामीणों की मांग है कि ट्रांसफॉर्मर पर जाली लगाई जाए और बिजली विभाग की लापरवाही को दूर किया जाए
