रिपोर्ट अभिषेक राय

गाजीपुर। थाना भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम सोनाड़ी में आयोजित मेले के दौरान बुधवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस की पाठशाला/चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मेले में आई महिलाओं और बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन नंबरों तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने Women Power Line-1090, महिला हेल्पलाइन-181, आपातकालीन सेवा-112 और सीएम हेल्पलाइन-1076 के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि महिलाएं जरूरत पड़ने पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है

