
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने विवाह का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली में वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 781/2025 धारा 191(2), 69, 352, 351(3) बीएनएस बनाम रविन्द्र नाथ गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी कटैला थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बिलाइचिया मोड़ के पास मौजूद है। इस पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण —
नाम: रविन्द्र नाथ गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता
निवासी: कटैला, थाना जंगीपुर, जनपद गाजीपुर
उम्र: लगभग 54 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास —
1. मु.अ.सं. 781/2025 धारा 191(2), 69, 352, 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली, गाजीपुर
2. मु.अ.सं. 528/2025 धारा 352, 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली, गाजीपुर
3. मु.अ.सं. 207/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि एवं 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना जंगीपुर, गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साहू थाना कोतवाली मय टीम जनपद गाजीपुर
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
