

गाजीपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत गाजीपुर पुलिस एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मौनीदास इंटर कॉलेज, कुण्डीपुर सराय शरीफ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रज़ा ने छात्राओं से कहा कि—
> “अगर कोई किसी महिला या छात्रा को परेशान करे तो सीधे मुझे फोन करें, मैं तुरंत कार्रवाई करूंगा।”
उन्होंने बताया कि—
जिले के हर थाने में मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है।
हर महिला को अपने साथ हो रहे अत्याचार को छुपाने के बजाय सामने लाना चाहिए।
किसी महिला के साथ अपराध होने पर वह सीधे मिशन शक्ति केंद्र में शिकायत दर्ज करा सकती है।
