
गाज़ीपुर। जनपद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक नवजात शिशु की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को करीब शाम 4:30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि बिरनो क्षेत्र में एक अज्ञात नवजात शिशु पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को तत्काल डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिरनो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को दी।
पुलिस द्वारा नवजात शिशु को सुरक्षित रूप से सीएचसी बिरनो में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस संवेदनशील व तत्पर कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।