
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील में कार्यरत लेखपाल रामाश्रय यादव की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। अपने प्रार्थना पत्र में लेखपाल रामाश्रय ने बताया कि वह मुहम्मदाबाद कोतवाली के पास ही किराए की मकान में रहता है। प्रतिदिन की भांति मकान के निचले तल पर स्थित चैनल गेट के अंदर अपनी गाड़ी खड़ा करता था। बुधवार को तहसील से आने के बाद वह बाइक खड़ा किया। बुधवार की देर शाम किसी चोर द्वारा चैनल गेट के अंदर से खड़ी बाइक चुरा ली गई। इस बात की जानकारी लेखपाल को बृहस्पतिवार को सुबह तब हुई जब वह कार्यालय जाने के लिए बाइक लेने पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो लेखपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मुहम्मदाबाद कोतवाली के चंद दूरी पर हुई चोरी कई सवाल खड़े करते हैं। इस बाबत कोतवाल आरएस नागर ने बताया कि मामला संज्ञान में है पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।
